TopTgm
top-education-factriw

TOP EDUCATION FACT(RIW)

Locale: en
Subscribers:403
Category: education
Tags: education
Description:
Way of success
खरीता - एक राजा का दूसरे राजा के साथ जो पत्र व्यवहार होता था वह खरीता कहलाता था


फरमान - यह मुगल बादशाह द्वारा जारी होते थे


परवाना - शासन के द्वारा जो अपने अधीनस्थ को आदेश जारी किए जाते थे वह परवाना कहलाते थे


मंसूर - यह एक प्रकार का शाही आदेश होता था जो बादशाह  की मौजूदगी में शहजादे द्वारा जारी किया जाता था
6/1/2024, 6:38:24 AM
• दो रामसर स्थल सांभर झील एवं केवलादेव राष्ट्रीय पक्षी विहार विश्व पटल पर अंकित।


• मेनार तालाब (उदयपुर), चांदलाई (जयपुर), खींचन (जोधपुर), कानवास पक्षी विहार (कोटा), लूणकरणसर (बीकानेर) के प्रस्ताव तैयार कर वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, भारत सरकार के माध्यम से रामसर सचिवालय में भेजने की अनुशंसा।


• झीलों की नगरी उदयपुर शहर को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रामसर वेटलैंड सिटी के रूप में नामित करने के लिए प्रस्ताव तैयार कर रामसर सचिवालय में भेजा है।
हाल ही में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के खिलाड़ी दिनेश कार्तिक ने आईपीएल से संन्यास की घोषणा की है

हाल ही में दसवां विश्व जल मंच आधिकारिक तौर पर बाली में शुरू हुआ है
5/27/2024, 5:30:52 AM
? अतिमहत्वपूर्ण

सिरोही का लिलुड़ी बड़ली का गोलीकांड ?

इसको नोट जरूर रखें, आगामी भर्ती परीक्षाओं में प्रश्न जरूर बनेगा।

प्रश्न सीधा बन सकता है, की लिलुडी गोलीकांड का संबंध किस जिले से है सिरोही से
5/8/2024, 6:05:37 AM
? रावतभाटा में दिसंबर तक बनने लगेगी 700 मेगावाट बिजली

?रावतभाटा में निर्माणाधीन राजस्थान परमाणु बिजलीघर की 700 मेगावाट की 7वीं इकाई में जून में 1 लाख 15 हजार 248 किलो यूरेनियम फ्यूल बंडल भरे जाएंगे।

?यह देश की पहली ऐसी इकाई होगी, जहां फ्यूल भी यहीं से मिलेगा और एनर्जी भी यहीं से बनेगी।

?देश की दूसरी और प्रदेश की पहली 700 मेगावाट की परमाणु विद्युत परियोजना की 2 इकाइयों में से एक इकाई के दिल कैलेंड्रिया में यूरेनियम फ्यूल भरने से पहले सभी तरह की टेस्टिंग और जांच शुरू कर दी गई है। जुलाई तक इसमें यूरेनियम फ्यूल बंडर भर दिए जाएंगे।
4/13/2024, 9:03:26 AM
17 मार्च, 1527 ई. को खानवा के युद्ध में महाराणा सांगा के घायल होने पर उनके छत्र-चंवर धारण करके महाराणा सांगा के हाथी पर सवार होकर वीरगति पाने वाले महान योद्धा झाला अज्जा जी
4/12/2024, 1:06:19 AM
◾️ शेखावाटी का पहला रॉप- वे
? जीण माता मंदिर, रेवासा (सीकर) में काजल की पहाड़ी पर शेखावाटी के पहले रोप- वे का उद्घाटन किया गया।
? उद्धघाटन - 10 अप्रैल 2024 को
? लंबाई - 500 मीटर
? यह राजस्थान का सातवा रोप - वे हैं।


Smart fact:
?राजस्थान का पांचवा रोपवे - अन्नपूर्णा माता रोप वे - जयपुर (प्रथम स्वचालित रोप वे)
?राजस्थान का छठा रोप वे - निमज माता (उदयपुर)
4/11/2024, 7:02:22 AM
? चर्चित खिलाड़ी - अमरसिंह

? कैनबरा ऑस्ट्रेलिया में 6 से 7 अप्रैल 2024 को इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ अल्ट्रा रनर के तत्वावधान में आयोजित एशिया ओशेनिया अल्ट्रा मैराथन 2024 में राजस्थान के जयपुर जिले के अमर सिंह ने स्वर्ण पदक जीता।
4/10/2024, 4:10:47 PM
This website is not affiliated with Telegram. Visual content shown here might be copyrighted by rightful owners. No infringement intended.
DISCLAIMER: Infos without tag OFFICIAL posted on website are public, and wo are not responsible for the content on their media. Join or subscribe the info there maybe some risk with you. If you have any issueContact UsPlease!